संवाददाता, अक्टूबर 22 -- यूपी के हमीरपुर में खेतों की जुताई करने निकले युवा किसान की एक दर्दनाक हादसे में ऐसी मौत हुई कि नजारा देखकर लोग सिहर उठे। मंगलवार की दोपहर ट्रैक्टर में रोटावेटर बांधकर लेकर निकला किसान खेतों के बीचोंबीच स्टार्ट ट्रैक्टर के हाईड्रोलिक में पिन लगाते समय पीछे लगे रोटावेटर की चपेट में आ गया। रोटावेटर स्पीड से चल रहा था। आसपास कोई नहीं था। रोटावेटर में चार घंटे तक फंसे युवक के शरीर के चीथड़े हो गए। खेतों में स्टार्ट को देखकर महिला ने जब अपने पति को जानकारी दी तब ग्रामीणों का ध्यान इस ओर गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जब नजारा देखा तो कांप गए। घटना स्थल से किसान का एकमात्र पैर मिला है। पूरे शरीर छोटे-छोटे टुकड़़ों में बंट गया। इस घटना से मृतक के घर कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के अवशेषों को बटोरकर पोस्टमार्...