फरीदाबाद, जनवरी 13 -- बल्लभगढ़, संवाददाता। सिही गांव से प्याला रेलवे लाइन तक बने प्याला रजवाहा में सीवर का गंदा पानी सिचाई का पानी बनकर खेतों तक पहुंच रहा है। इस खबर के 11 जनवरी के हिन्दुस्तान के अंक में छपते ही सिचाई विभाग पूरी तरह हरकत में आ गया है। सीवर के गंदे पानी को रजवाहे में रोकने के लिए सिचाई विभाग नगर निगम व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखित में कार्रवाई की है। इतना ही नहीं अखबार की खबर के बाद स्थानीय पार्षद ने भी निगमायुक्त व कार्यकारी अभियंता को इस संदर्भ में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग उठाई है। सिचाई विभाग के एसडीओ प्रिंस सिवाच ने बताया कि उन्होंने सीवर का गंदा पानी रजवाहे में रोकने व सख्त कार्रवाई के लिए निगम प्रशासन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लिखा है। उन्होंने अपनी कार्रवाई में कहा कि सीवर के गंदे पानी से पानी व मिट्टी दोनो...