अलीगढ़, नवम्बर 4 -- अकराबाद। एक ओर सरकार किसानों से अपील कर रही है कि वे खेतों में पराली न जलाएं। प्रशासनिक अधिकारी भी ऐसे किसानों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। इसके बावजूद किसान सरकारी आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ानरायनसिंह में सोमवार दोपहर गांव के तालाब के पास एक किसान ने खेत में पड़ी धान की पराली में आग लगा दी। आग लगते ही धुएं का बड़ा गुबार उठ गया और कुछ ही देर में उसकी लपटें दूर-दूर तक दिखाई देने लगीं। धुआं इतना फैल गया कि अलीगढ़-कानपुर हाईवे तक दृश्यता प्रभावित हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...