हमीरपुर, दिसम्बर 16 -- 0 सरीला क्षेत्र में लहचूरा बांध की नहरें सिल्ट सफाई न होने से ओवरफ्लो 0 दर्जनों की संख्या में किसानों की फसलें हुई खराब, नहर की पटरियों की मरम्मत की मांग फोटो नंबर 09- लहचूरा बांध की इसी नहर से सरीला क्षेत्र के किसानों की फसलें हुई प्रभावित। सरीला, संवाददाता। क्षेत्र में नहर का पानी ओवरफ्लो होकर पटरियों को काटते हुए खेतों में जा घुसा, जिससे कई गांवों के किसानों की फसलें जलमग्न हो गईं। लहचूरा बांध से हाल ही में सिंचाई के लिए पानी छोड़े जाने के बाद नहर की सिल्ट सफाई ठीक से न होने के कारण पिछले तीन दिनों से स्थिति बिगड़ी हुई है। ग्रामीणों के अनुसार नहर में जमी सिल्ट की समय पर सफाई न होने से पानी दबाव के साथ पटरियों को काटता हुआ खेतों में फैल गया। बिरखेरा निवासी रामप्रसाद ने बताया कि उनकी दो बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह डूब...