बिजनौर, जून 18 -- जंगली हाथी ने खेतों में घुसकर कई एकड़ गन्ने की फसल रौंदकर बर्बाद कर डाली। पीड़ित किसानों वन विभाग से मुआवजे की मांग की। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का सीमावर्ती जनपद बिजनौर के ग्रामीण इलाके में वन्यजीवों का आतंक बरकरार है। लम्बे अरसे से बाघ अथवा गुलदार आए दिन हिंसक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गन्ने की फसल तैयार होने के बाद अब जंगली हाथियों ने किसानों की समस्या बढ़ा दी है। सोमवार को रात अफजलगढ़ विकास खण्ड की ग्राम पंचायत इस्लामनगर की नई बस्ती के समीप भिक्कावाला स्थित गन्ने के खेतों में इक्कड़ हाथी घुस गया। हाथी ने उत्पात मचाते हुए किसानों की कई एकड़ गन्ने की फसल रौंद डाली। खेतों में इक्कड़ हाथी की मौजूदगी की जानकारी के बाद अनेक किसानों ने मौके पर पहुंचकर शोर शराबा किया। लेकिन हाथी टस से मस नहीं हुआ और लगातार फसल को रौंदता रहा। विन...