भभुआ, नवम्बर 18 -- मोंथा तूफान के दौरान हुई बारिश का अभी तक नहीं सूख सका है पानी फसल को काटने के लिए ले जाने पर हार्वेस्टर का फंस जा रहा चक्का (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। किसानों के खेतों में धान की फसल तैयार है, पर वह उसकी कटनी नहीं करा पा रहे हैं। क्योंकि पिछले माह मोंथा तूफान की वजह से हुई बारिश का पानी अभी भी खेतों में जमा है। धान की फसल गिरी है और खेतों की मिट्टी गिली है। ऐसे में धान काटने के लिए चालक भी अपना हार्वेस्टर लेकर खेत में नहीं उतर रहे हैं। क्योंकि गिली मिट्टी में हार्वेस्टर ले जाने पर उसका चक्का फंस जा रहा है। हालांकि कुछ किसान ऐसी फसल की कटनी हाथ से काटकर खाट पर रख रहे हैं। धान की पकी हुई फसल की कटनी करने के लिए किसान पानी और गिली मिट्टी सूखने का इंतजार कर रहे हैं। किसानों राधेश्याम सिंह व पुष्पेंद्र पांडेय बताते हैं...