जहानाबाद, अक्टूबर 31 -- मोंथा तूफान का असर पूरे दिन रुक रुक कर होती रही बारिश तापमान में चार से पांच डिग्री की हुई गिरावट घोसी निज़ संवाददाता। घोसी मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र में मोंथा तूफान के कहर का असर दिखा। शुक्रवार को पूरे दिन तेज हवा के साथ हुई बारिश ने धान की फसल को जमीनदोंज कर दिया। फसल के जमीन पर गिर जाने से धान की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। खेत में पानी जमा होने से धान की बाली लगे तैयार फसल गिरने से उपज 50 प्रतिशत तक प्रभावित होने की आशंका है। इस सिलसिले में गंधार कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक वाजिद अहसन से बात करने पर उन्होंने बताया कि जो धान की फसल बाली निकलने के बाद दूध लिए हुए हैं वैसे फसल अगर जमीन पर गिर गए होंगे तो उनका लगभग 50 प्रतिशत तक नुकसान हो पाएगा। वहीं जो धान के फसल के बाली में पीलापन आ गया है उसमें 70 प्रतिशत नु...