शामली, नवम्बर 20 -- कांधला। कांधला क्षेत्र में चार स्थानों पर फसल अवशेष पराली अथवा गन्ने की सूखी पत्ती जलाने के मामले में प्रकाश में आए है। सेटेलाइट निगरानी में मामला सामने आने पर कृषि विभाग की टीम एवं लेखपाल ने मुआयना किया तो चार स्थानों पर पराली एवं ईख की सूखी पत्ती जलाने की पुष्टि हुई है। कृषि विभाग ने जुर्माने आदि की कार्यवाही के लिए तहसीलदार को रिपोर्ट सौंप दी है। कृषि विभाग के प्राविधिक सहायक विशु कुमार ने बताया थाना क्षेत्र के गांव किवाना निवासी किसान हरेंद्र कुमार, नरेंद्र कुमार पुत्र महावीर, गुड्डू पुत्र धर्मेंद्र और बबीता पत्नी धर्मेंद्र के खेतों में गन्ने की फसल कटाई के बाद सूखी जलाई गई थी। एनसीआर की वायु गुणवत्ता बचाने के लिए लगाई गई सैटेलाइट निगरानी प्रणाली ने धुएँ के गुबार को तुरंत चिह्नित कर लिया। सूचना मिलते ही लेखपाल विजय...