पीलीभीत, जुलाई 12 -- गन्ना विकास परिषद् पूरनपुर के ग्राम अभयपुर माधोपुर का डीसीओ खुशीराम ने भ्रमण कियाl भ्रमण के दौरान उन्होंने गन्ना किसान सुखविंदर सिंह, जगदीश सिंह, गुरुविंदर सिंह के शरदकालीन गन्ने का प्लॉट का निरीक्षण किया। उपस्थित किसानो को जुलाई के महीने में गन्ना खेती में होने वाले समसामयिक कार्यों की जानकारी दी। डीसीओ ने बताया कि गन्ना किसानों के लिए जुलाई का महीना बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस समय गन्ने की बंधाई (सपोर्टिंग) का कार्य किया जाता है। यह कार्य गन्ने की अच्छी वृद्धि, संतुलन, तथा अधिक और गुणवत्तापूर्ण उपज के लिए अत्यंत आवश्यक है। सभी किसान गन्ने की बंधाई जरूर करें, जिससे गन्ने के नुकसान से बचा जा सकेगा। उन्होंने किसानों से संवाद करते हुए बताया कि अगर समय पर गन्ना की बंधाई नहीं कर पाते है तो गन्ना गिर जाता है l गन्ना ...