गोपालगंज, जुलाई 9 -- मुखिया बोले- राशि की कमी के कारण नहीं हो पा रहा नाले का निर्माण बदबू से ग्रामीणों का जीना दूभर, मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से महामारी की आशंका फुलवरिया, एक संवाददाता प्रखंड की ग्राम पंचायत फुलवरिया के तेली टोला गांव में नाला निर्माण नहीं होने से गंदा पानी सीधे खेतों में गिर रहा है। इससे दर्जनों एकड़ जमीन पर किसान खेती नहीं कर पा रहे हैं। खेतों में लगातार गंदा पानी जमा होने से एक ओर जहां फसलें बर्बाद हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से महामारी फैलने की आशंका भी गहराती जा रही है। इसके अलावा बदबू से ग्रामीणों का जीना दूभर हो गया है। ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय मुखिया और बीडीओ को लिखित आवेदन भी सौंपे हैं। मुखिया अल्ताफ हुसैन ने बताया कि इस समस्या को पंचायत समिति की पिछली बैठक में उठाया गया ...