अमरोहा, अगस्त 4 -- पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात व बिजनौर बैराज से पानी छोड़े जाने की वजह से गंगा का जल स्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही भूमि का कटान शुरू होने के संग फसलें भी तबाह होनी शुरू हो गई हैं। हरे चारे के बाद ईख की फसल में गलन फैल गई है। किसान बेहद परेशान हैं। जानकारी के मुताबिक गंगानगर के नजदीक गंगा की धार का रुख खेतों की ओर हो गया है। ग्रामीणों के मुताबिक पिपलौती खुर्द, पिपलौती कला, सिरसा कला, बिहारीपुर, नानई व बिरामपुर के सामने भी गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। तटबंध के भीतर के खेतों की फसलों में पानी भर गया है। पिपलौती खुर्द निवासी शाने आलम, सिरसा गुर्जर के वीरू का कहना है कि पिछले 15 दिन से फसलों में पानी भरा हुआ है। हरे चारे की फसल में पहले ही गलन फैल चुकी है। चारे से बदबू आने की वजह से पशु नहीं खा रहे। लगातार प...