रामपुर, मार्च 2 -- एक मार्च से शुरू होने वाली गेहूं की खरीद को सरकार ने स्थगित कर दिया है। ऐसा गेहूं की आवक कम रहने के आसार को देखते हुए किया गया है। उम्मीद की जा रही है कि सरकार एक अप्रैल से गेहूं खरीद करने की तैयारी में है। उसी समय में खरीद के लिए केंद्र खोले जाएंगे। प्रदेश सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद के लिए एक मार्च से खरीद केंद्र खोले जाने के आदेश जारी किए थे। इसके लिए जिले में 133 केंद्रों को प्रस्तावित किया गया है। खाद्य एवं विपरण विभाग केंद्रों पर व्यवस्थाओं को पूरी कर रहा था। क्रय केंद्रों पर बैनर टांग दिए गए। कांटा, बारदाना आदि भी पहुंच गया था। इसी दौरान 28 फरवरी को खाद्य एवं रसद विभाग के अपर आयुक्त कामता प्रसाद सिंह ने सभी जिलों को पत्र जारी करते हुए खरीद को लेकर नए आदेश जारी कर दिए। इसमें उन्होंने पिछले वर्ष ...