मुजफ्फर नगर, अप्रैल 30 -- थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पलड़ा में एक किसान द्वारा अपने खेत पर कीट नाशक दवाई की स्प्रे करते समय किसान बेहोश होकर गिर गया। परिजन उसको चिकित्सक के यहां पर लेकर पहुचे, जहां पर चिकित्सकों ने किसान को मृत घोषित कर दिया। थाना क्षेत्र के गांव पलड़ा निवासी कृष्ण पाल पुत्र रघुवीर दोपहर के बाद अपने खेत में दवाई स्प्रे कर रहा था, इसी बीच दवाई का स्प्रे करते समय कीट नाशक दवाई किसान के दिमाग़ में चढ़ गई और देखते ही देखते किसान बेहोश होकर गिर गया। इस दौरान आस पास खेतों पर कार्य कार रहे अन्य किसानों ने मामले की जानकारी परिजनों को दी। परिजनों व अन्य लोगों ने किसान को उठाकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में किसान को मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में क...