गोरखपुर, मई 25 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केंद्र और शहीद बंधू सिंह डिग्री कॉलेज, करमहां के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को 'योगा फॉर वूमेन फार्मर एंड वूमेन पैडी लेबर्स विषय पर योग प्रशिक्षण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को शारीरिक श्रम से जुड़ी समस्याओं को कम करना, मानसिक तनाव को दूर करना और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाने के बारे में बताया गया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने कहा कि महिलाएं खेतों में दिन-रात मेहनत करती हैं लेकिन अपने स्वास्थ्य का ध्यान नहीं रख पातीं। योग न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम है, बल्कि मानसिक शांति और ऊर्जा का स्रोत भी है। उन्होंने महिला किसान रानी देवी को स्वयं एवं अपने क्षेत्र की महिलाओं को रोज योग करने तथा...