लखनऊ, अप्रैल 10 -- बेमौसम बरसात से खेतों में पड़ी और खड़ी गेहूं की फसल को बड़ा नुकसान पहुंचा है। खेतों में कटाई और मड़ाई (थ्रेसिंग) दोनों ठप हो गई है। सब्जियों की फसल को कुछ हद तक फायदा पहुंचा है लेकिन निचले इलाकों में पानी में डूबी सब्जी की फसल को नुकसान होने की आशंका है। काकोरी के दुर्गागंज निवासी टाइल्स कारीगर अजीम के घर आकाशीय बिजली गिरने लोग सहम गए। कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। बरसात से मलिहाबाद के नबीनगर, महोदया, खता, दतली समेत कई गावों मे खेतों मे कटा पडा गेहूं पानी से डूब गया। समय से फसल नहीं सूखी तो दाने खराब हो जाएंगे। तोरई, खीरा, भिन्डी, ककडी, कद्दू जैसी सब्जियों को फायदा पहुंचा है। आम उत्पादक जहीर खां के मुताबिक दशहरी के बागानों के बौर में लगे अमिया को भी बारिश से फायदा है। बारिश से रूज्जी कीट तथा बौर से धूल भी साफ हो गई। अब फल अ...