मऊ, जुलाई 15 -- मऊ, संवाददाता। इस बार बारिश का महीना किसानों को धोखा दे रहा है। बारिश शुरू हुए करीब एक माह बीत गए हैं। लेकिन अभी तक छिटपुट बारिश ही हुई है। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि बीते वर्ष जहां 15 जुलाई तक 191 एमएम बारिश हुई थी। वहीं इस बार केवल 58 एमएम ही बारिश हुई है। बारिश न होने के कारण खेतों में धूल उड़ रही है और पंपिंग सेट या ट्यूवेल चला कर किसान धान की रोपाई कर रहे हैं। आषाढ़ महीना बीत गया है। और सावन भी शुरू हो गया, लेकिन बारिश ने अपना असर अब तक नहीं दिखाया है। बारिश वाला महीना आषाढ़ सूखा ही बीत गया। वहीं जुलाई माह में भी 15 दिन बीत गए है। लेकिन जिलेभर में अब तक छिटपुट ही बारिश हुई है। जो खेती किसानी के लिए पर्याप्त नहीं हुई है। इससे सूखे की स्थिति बनती जा रही है। आलम यह है कि खेतों से धूल उड़ रही है और बारिश की उम्...