ललितपुर, नवम्बर 15 -- तहसील क्षेत्र में खेतों के उपर लटकते हाईटेंशन तार से किसान परेशान हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार तारों को ठीक कराने के लिए कहा लेकिन उनकी बात नहीं सुनी गयी। लटकते तारों के कारण गेहूं की समय से बुआई नहीं हो पा रही है। मड़ावरा उपकेंद्र से जुड़े सभी फीडरों से क्षेत्र के करीब 140 गांवों की विद्युत आपूर्ति होती है। बीते काफी दिनों से मड़ावरा, रनगांव, बम्हौरी, सौंरई, धौर्रीसागर आदि ग्राम पंचायतों के खेतों में विद्युत तार बहुत नीचे लटक रहे हैं। कई स्थानों पर विद्युत पोल जमीन तक आ गए हैं। जिसकी वजह से फसलों की बुआई और कटाई आदि कामकाज करते समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। किसानों का कहना है कि लटकते तारों के डर से कोई भी ट्रैक्टर चालक खेत की जुताई नहीं कर रहा है। इससे गेहूं की बुवाई नहीं हो पा रही है। वह क...