अमरोहा, अक्टूबर 1 -- अमरोहा, संवाददाता। ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। परिजनों ने बिना पुलिस कार्रवाई शव का अंतिम संस्कार कर दिया। अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के गांव चक्कालीलेट में किसान ओमपाल सिंह का परिवार रहता है। उनका 35 वर्षीय बेटा सुमित गिल दो भाइयों में छोटा था। परिवार में पत्नी के अलावा एक दो साल का बेटा है। परिजनों के मुताबिक मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे सुमित गिल रेलवे लाइन किनारे खेतों पर टहलने गया था। उसी दौरान अचानक मुरादाबाद की दिशा से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर सुमित की मौके पर मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची व शव को मोर्चरी भेजा। जानकारी पर परिजन भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए। पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया व बिना पोस्टमार्टम शव घर ले गए। इसके बाद अंतिम संस्कार कर दिया। सीओ अवध भवन भद...