मैनपुरी, अक्टूबर 24 -- थाना क्षेत्र के ग्राम शाहआलमपुर में गुरुवार की शाम खेतों पर गए किसान पर आवारा सांड़ ने हमला कर दिया। सांड़ के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए अधेड़ को जिला अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। किसान की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। शाह आलमपुर निवासी 55 वर्षीय अवधेश यादव पुत्र राजकुमार यादव गुरुवार की शाम अपने खेतों पर गए थे। जहां आवारा सांड़ ने उनके ऊपर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी मिलते ही परिवार के लोग उन्हें जिला अस्पताल लेकर आए। जहां चिकित्सकों द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। किसान की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण भी शोक में डूब गए। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को दिया शव सूचना पाकर पहुंची बिछवां पुलिस ने शव कब्जे में लिया और शुक...