गढ़वा, दिसम्बर 25 -- कांडी, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के बलियारी गांव के किसानों ने खेतों तक बिजली सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विद्युत विभाग से बिजली के तार, पोल और ट्रांसफार्मर लगाने की गुहार लगाई है। उक्त संबंध में भाजपा नेता व ग्रामीणों ने विद्युत कार्यपालक अभियंता को एक मांग पत्र सौंपा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष शशिरंजन दुबे ने बताया कि बलियारी गांव के लगभग 50 किसानों ने सिंचाई के लिए विद्युत मोटर का औपचारिक एग्रीमेंट कराया है। सभी नियमित रूप से बिजली बिल का भुगतान भी कर रहे हैं। उसके बावजूद अब तक विभाग द्वारा खेतों तक बिजली का स्थायी कनेक्शन नहीं पहुंचाया गया है। वर्तमान में किसान बांस-बल्ली के सहारे तार खींचकर जान जोखिम में डालकर मोटर चला रहे हैं। किसानों ने आवेदन में उल्लेख किया है कि बलियारी गांव सोन और कोयल नदी के तट पर स्थित है। मानसू...