मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड सभागार में सोमवार को अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बीस सूत्री की बैठक हुई। इसमें दाखिल-खारिज, परिर्माजन, कृषि, शिक्षा, आपूर्ति, मनरेगा, बिजली और स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। सदस्य पंकज किशोर पप्पू ने किसानों के खेतों तक बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और इसके लिए सर्वे कराकर सरकार को प्रस्ताव भेजने की मांग की। मांग के अनुरूप खाद की आपूर्ति करने और बंद पड़े नल जल को चालू करने की मांग की। बैठक में नहीं आने पर सीडीपीओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है। इस मौके पर बीडीओ संजय कुमार सिन्हा, राजस्व पदाधिकारी डॉली कुमारी, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राकेश कुमार, मो. आसिफ इकबाल, अभियंता अरुण कुमार अमर, मनोज कुमार, मैथली लता, इंदल सहनी, ऋतुराज कुशवाहा, राणा मुकेश, अजीत शाही मौजूद रहे।

हिंद...