छपरा, जुलाई 14 -- हिन्दुस्तान पड़ताल छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। किसानों को सिंचाई के लिए बिजली उपलब्ध कराने की सरकारी योजना पर चोरों की नजर लग गई है। जिला के कई प्रखंडों में बिजली आपूर्ति शुरू होने से पहले ही बिजली के तार चोरी होने लगे हैं। ताजा मामला मशरक प्रखंड का है, जहां करीब 30 पोल से विद्युत तार गायब हो गया। इससे न सिर्फ बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है, बल्कि किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। पिछले कुछ महीनों में कोपा, इसुआपुर, बनियापुर व गड़खा समेत कई प्रखंडों से बिजली तार चोरी के मामले सामने आए हैं। कहीं पोल खड़े हैं, लेकिन तार गायब है। कहीं ट्रांसफार्मर लगा है, लेकिन बिजली नहीं आ रही। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली कंपनी ने पोल व लाइन तो बिछा दी, लेकिन आपूर्ति शुरू होने से पहले ही चोरों ने तार उड़ा लिए। खेतों की प्यास नहीं बुझ पा रही किसा...