बिहारशरीफ, अक्टूबर 13 -- नुक्कड़ पर चुनाव : करायपरसुराय तीराहा मोड़ खेतों तक नहीं पहुंची बिजली, अधूरे पोल बने विधानसभा का चुनावी मुद्दा छोटी छोटी परेशानियों को भूल जाते हैं हमारे नेता खेत खलिहानों में लुंज पुंज तार कई की ले चुकी है जान कहीं बांस पर तो कहीं पेड़ों पर से ले जायी जा रही बिजली, दुर्घटनाओं का बन रहा कारण करायपरसुराय, निज संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव में ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या एक बड़ा मुद्दा बनकर उभर रही है। किसानों का कहना है कि खेतों तक बिजली नहीं पहुंच पाने से उनकी खेती बर्बादी के कगार पर है। वहीं खेत खलिहानों में कई जगहों पर लुंज पुंज तार की व्यवस्था कइयों की जान ले चुकी है। प्रखंड के कई पंचायतों में वर्षों पहले खेतों तक सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बिजली पोल तो खड़े कर दिए गए, लेकिन अब तक तार नहीं खींचे गए। ...