रुद्रपुर, मई 4 -- खटीमा। बिजली की लाइन को खेतों के बीच से हटाकर सड़क किनारे स्थानान्तरित करने तथा खुले हुए तार को प्लास्टिक से बंद करने की मांग को लेकर भाजपा प्रदेश सह संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ ने सांसद को पत्र लिख समस्या निराकरण की मांग की। नवीन भट्ट ने पत्र में कहा कि गौहर पटिया में जीवन सिंह के घर से मोहन सिंह रफाल के घर तक बिजली की लाइन खेतों के बीच में डाली गई है। जिससे लोगों को अनेकों प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। उस स्थानों पर लगभग दो दर्जन से अधिक परिवारों की खेती है। ग्रामवासीयों की स्पार्किंग के कारण खेती में नुकसान होता है। लाइन को हटाकर सड़क किनारे स्थानांतरित करने शिकायत कई बार ऊर्जा निगम से की गई है। नवीन भट्ट ने सांसद से ग्रामीणों की समस्या का समाधान कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...