प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 21 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। इलाके के मिर्जापुर चौहारी गांव में एक नवजात बच्ची खेतों के बीच लावारिस हालत में पाई गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे रानीगंज ट्रामा सेंटर ले गई। वहां से चाइल्ड लाइन के लोग महिला अस्पताल ले गए। रानीगंज के मिर्जापुर चौहारी निवासी शिवम शर्मा सुबह करीब छह बजे धान के खेतों की ओर गए तो वहां बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी। करीब पहुंचने पर देखा नवजात बच्ची रो रही थी। शिवम की सूचना पर पहुंचीं गांव की महिलाओं ने उसे गोद में उठाया तो वह चुप हो गई। सूचना पर रानीगंज थाने की महिला पुलिसकर्मी उसे ट्रामा सेंटर ले गईं। डॉक्टरों ने उसका उपचार किया। बाद में सूचना पर पहुंची चाइल्ड लाइन के कर्मचारी उसे महिला अस्पताल ले गए। रानीगंज ट्रामा सेंटर के डॉ. रतीश मिश्र ने बताया कि बच्ची करीब 24 घंटे पहले पैदा...