बस्ती, अगस्त 12 -- गायघाट। विकास खंड कुदरहा की ग्राम पंचायत बगही में जिम्मेदारों की लापरवाही के ग्राम सचिवालय का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। कारण यहां पर पंचायत भवन खेतों के बीच बना दिया गया है, जहां पहुंचने का कोई भी रास्ता नहीं है। रास्ता नहीं होने की वजह से आज तक कोई भी कर्मचारी इस पंचायत भवन तक नहीं पहुंच सका है। पंचायत भवन में पेड़-पौधे और झाड़ियां उग गई हैं। विकास खंड के अधिकांश बीडीओ ने इस पंचायत भवन की जांच किया, लेकिन इसको सक्रिय करने के लिए रास्ता नहीं निकाल पाए। इस संदर्भ में बीडीओ आलोक पंकज ने कहा कि प्रकरण की जानकारी नहीं है। मामला संज्ञान में आया है। अगले दिन इसका निरीक्षण कर समुचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...