पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- बिलसंडा। तहसीलदार हबीब उर रहमान व बीडीओ अमित शुक्ला ने मंगलवार को ब्लाक सभागार में पंचायत सहायकों की बैठक में डिजिटल क्रॉप सर्वे के कार्य में तेजी के निर्देश दिए हैं। तहसीलदार ने कहा, तय समय सीमा के भीतर पंचायत सहायक अपना कार्य पूरा करें। इसकी रोज निरंतर मॉनिटरिंग होगी, इसमें कोई लापरवाही न बरतें। बीडीओ ने फैमली आईडी, डुप्लीकेट वोटर सत्यापन, रेट्रोफिटिंग व क्यू आर स्कैनिंग कार्य की भी समीक्षा की। बीडीओ ने कहा, पंचायत सहायक गांव की महत्वपूर्ण कड़ीं हैं। लिहाजा कार्यों को समय से गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करें। समीक्षा के दौरान एडीओ पंचायत कृष्णा देवी, सचिव, लेखपाल विवेक दीक्षित, गौरव शुक्ला, महेश शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...