देवरिया, नवम्बर 15 -- महुआडीह (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। खेतों के उपर लटकते हाईटेंशन तार से किसान परेशान हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार तारों को ठीक कराने का अनुरोध किया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। लटकते तारों के कारण गेहूं की समय से बुवाई नहीं हो पा रही है। बैतालपुर उपकेंद्र से जुड़े नेरुई अमवा फीडर से क्षेत्र के करीब तीन दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति होती है। बीते काफी दिनों से करजहां व रामपुर बनहर के बीच पड़ने वाले दो दर्जन किसानों के खेतों के उपर जमीन से कुछ फुट की ऊंचाई पर ही 11 हजार हाईटेंशन बिजली का तार लटका पड़ा है। किसानों का कहना है कि लटकते तारों के डर से कोई भी ट्रैक्टर चालक खेत की जुताई नहीं कर रहा है। इससे गेहूं की बुवाई नहीं हो पा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...