मुजफ्फर नगर, जून 21 -- शनिवार को उत्तम शुगर मिल्स लिमिटेड यूनिट खाईखेडी में शनिवार की दोपहर किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में उप गन्ना आयुक्त ओमप्रकाश सिंह ने किसानों से अपने खेतों की मिट्टी की जांच कराकर ही फसलों में खाद डालने की सलाह दी। किसान गोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र, बागपत से आए डा. विकास मलिक,उप गन्ना आयुक्त सहारनपुर ओम प्रकाश सिंह ने किसानों को गन्ने में लगने वाले कीडे जैसे चोटी बेधक, जड बेधक की पहचान के लक्षण, कीटों की रोकथाम व बचाव के उपाय बताये। जिसमें कीट से बचाव के लिए प्रभावित पौधों को काट कर नष्ट करने, लाईट व फैरामोन ट्रेप लगाने, ट्राईकोकार्ड लगाने के साथ-साथ कोराजन नामक कीटनाशक की 150 मिली लीटर मात्रा को 400 लीटर पानी में घोल बनाकर पौधे की जड़ों के पास ट्रेन्चिंग करने की सलाह दी। इसके अलावा गन्ने की फसल में ल...