कोडरमा, फरवरी 18 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले में फरवरी माह से ही तेज धूप खिलने लगी है। ऐसे में रबी फसल के तहत गेहूं, दलहन, आलू, सरसों आदि फसलों को नुकसान पहुंच सकता है। तेज धूप के कारण तेजी से खेतों की नमी गायब हो रही है। ऐसे में किसानों को नियमित पटवन की चिंता सताने लगी है। इस वर्ष इस सीजन में बारिश भी नहीं हुई है। इसके कारण पहले से ही खेतों में नमी कम हो गई है। ऐसे में तेज धूप के कारण बची हुई नमी भी गायब हो रही है। इस वर्ष जिले में 5790 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं,115 हेक्टेयर पर मक्का, 10 हजार 940 हेक्टेयर भूमि पर चना, 5 हजार 885 हेक्टेयर पर मसूर, 3 हजार 68 हेक्टेयर पर मटर, सरसों और 22 हजार 690 हेक्टेयर भूमि राई की फसल लगाई गई है। जबकि तीसी का आच्छादन भी 554 हेक्टेयर भूमि पर किया गया है। हालांकि पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष रबी क...