कौशाम्बी, मई 31 -- खेतों की ओर गई पिपरी थाना क्षेत्र की एक विवाहिता से पड़ोसी युवक ने छेड़खानी की। विरोध करने पर उसे बेरहमी से पीट भी दिया। पीड़िता की तहरीर लेकर पुलिस जांच में जुट गई है। पिपरी क्षेत्र की विवाहिता ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह खेतों की ओर गई थी। रास्ते में निर्जन स्थान पर पड़ोसी युवक ने छेड़खानी शुरू कर दी। उसने हाथ पकड़कर खींच लिया। इसका विरोध करने पर गाली-गलौज करते हुए लात-घूसों से पिटाई की। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख आरोपी कहीं भी शिकायत करने पर जानलेवा धमकी देते हुए फरार हो गया। घटना से डरी-सहमी पीड़िता ने घर पहुंचकर आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। इस संबंध में पिपरी एसओ सिद्धार्थ सिंह का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...