कौशाम्बी, जून 19 -- संदीपन घाट थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ मंगलवार की शाम दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। संदीपन घाट क्षेत्र के एक गांव की पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मंगलवार की शाम वह खेतों की ओर गई थी। तभी पड़ोसी युवक भी वहां पहुंच गया। आरोप है कि पड़ोसी ने युवती के साथ दुराचार किया। विरोध करने पर लात-घूसों से पिटाई की। चीख-पुकार पर लोगों को आता देख आरोपी धमकाते हुए फरार हो गया। परिवार वालों को आपबीती बताने के साथ पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी। संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...