कौशाम्बी, जुलाई 17 -- मंझनपुर, संवाददाता। पिपरी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बताया कि 15 जुलाई की शाम वह खेतों की तरफ गई थी। वहां रास्ते में पड़ोसी गांव रेही का राजेंद्र पुत्र तारा सिंह पहले से घात लगाकर बैठा था। निर्जन स्थान पर देखते ही उसने दबोच लिया लिया और दुराचार का प्रयास करने लगा। विरोध करने पर बेरहमी से पिटाई की। चीखें सुन लोगों को आता देख आरोपी कहीं भी शिकायत करने पर जान से मार डालने की धमकी देते हुए फरार हो गया। घटना से डरी सहमी पीड़िता ने घर जाकर आपबीती परिजनों को बताई तो उनके होश उड़ गए। परिवार के साथ थाने जाकर पुलिस को तहरीर दिया। थानाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता का मेडिकल, बयान आदि कराने की प्रक्रिया शुरू है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...