कौशाम्बी, जून 15 -- खेतों की ओर गई सैनी इलाके की एक किशोरी का फतेहपुर निवासी युवक ने अपहरण कर लिया। किशोरी अपने साथ नकदी और गहने भी लेकर गई है। उसकी मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। सैनी थाना क्षेत्र की महिला ने बताया कि 11 जून को उसकी 15 साल की बेटी खेतों की ओर जाने की बात कहकर घर से निकली थी। काफी देर तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गई। इस दौरान पता चला कि फतेहपुर जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के रसौली गांव का जुगेंदर पुत्र बलराम बहला-फुसलाकर उसे अगवा कर ले गया है। किशोरी अपने साथ कितना गहना और रकम लेकर गई है, इस बाबत मां सटीक जानकारी नहीं दे सकी। सैनी इंस्पेक्टर संतोष शर्मा का कहना है कि अपहरण का मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक व किशोरी की तलाश शुरू करा दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...