गंगापार, नवम्बर 17 -- बेमौसम बरसात से मांडा क्षेत्र के धान की खेती काफी पिछड़ कर अभी खेतों, खलिहानों में ही पड़ी है, जिससे क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी तक मांडा के सुरवांदलापुर और हाटा धान क्रय केंद्रों को मिलाकर एक दिन में कुल लगभग 23 कुंतल धान की तौल हो पायी है। उसके बाद से दोनों क्रय केंद्रों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। अभी मांडा क्षेत्र के विभिन्न गांवों के ज्यादातर किसानों के धान खेतों और खलिहानों में ही पड़े हुए हैं। एक सप्ताह तक अनवरत बरसात से जिन किसानों के धान घरों में आ चुके हैं, वे काले होकर खराब हो जाने कारण क्रय केंद्रों से वापस हो जा रहे हैं। क्षेत्र के परोहनी, कुशलपुर, हाटा, सोनबरसा, कोसड़ाकला, उल्दा, भींस, महुआंव, महुआरीखुर्द आदि तमाम गांवों के किसानों ने जानकारी दी कि क्रय केंद्रों पर धान का खरीद मूल्य 2369 रुपये...