अमरोहा, अक्टूबर 7 -- ग्रामीण क्षेत्र में चल रहे एग्री स्टेक सर्वे के दौरान गांव मिलक मोती खेड़ा में हंगामे की स्थिति बन गई। खेतों की तस्वीरें जीपीएस से खींचते देख ग्रामीणों ने सर्वे कर्मचारी को संदिग्ध समझ लिया और विरोध शुरू कर दिया। हालांकि हल्का लेखपाल से वार्ता के बाद मामला शांत हो गया। उधर, एसडीएम ने ग्रामीणों से सर्वे में सहयोग किए जाने की अपील की है। इन दिनों तहसील क्षेत्र में एग्री स्टेक का सर्वे चल रहा है। जिसमें राजस्व कर्मचारियों के अलावा रोजगार सेवक व पंचायत सहायकों को भी लगाया गया है। रविवार को गांव मिलक मोती खेड़ा में प्राइवेट कर्मचारी जितेंद्र कुमार गांव में सर्वे कार्य कर रहे थे। यहां सर्वे के दौरान उन्होंने जीपीएस के माध्यम से फोटो खींचा। जिस पर ग्रामीण ने उन्हें संदिग्ध मानते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया। इस दौरान विवाद ब...