अयोध्या, जून 4 -- रौजागांव, संवाददाता। रूदौली के विधायक रामचंद्र यादव ने कहा कि कृषि और पशुपालन एक दूसरे के पूरक हैं। दोनों के बिना हम लाभ वाली खेती की कल्पना नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि धान, गेहूं, ज्वार और मक्का की फसलों से अनाज निकालने के बाद उसके बचे अवशेष को हम पशुओं को चारा के रूप में इस्तेमाल करते हैं तथा पशुओं द्वारा त्यागा मल व मूत्र फसलों में डालकर फसलों का उत्पादन बढ़ाते हैं। यह बातें विधायक ने रानीमऊ ग्राम पंचायत में विकसित कृषि संकल्प अभियान कार्यक्रम में कही। कार्यक्रम में गोदाम प्रभारी उमाशंकर वर्मा, विपिन सिंह ने ब्लॉक में उपलब्ध धान के बीज की जानकारी दी। एडीओ सहकारिता जयचंद्र वर्मा ने सहकारिता पर आधारित खेती के प्रोत्साहन पर जोर दिया। किसानों ने छुट्टा पशुओं का मुद्दा उठाया। पशुचिकित्साधिकारी मवई ने पशुओं को पकड़वाने की ब...