हाजीपुर, नवम्बर 14 -- चेहराकलां,संवाद सूत्र। कटहरा थाना क्षेत्र के करहटियां बुजुर्ग गांव में खेत में पानी बहाने के विवाद में मारपीट हो गई। जिसमें जख्मी तीन लोगों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तालसेहान में भर्ती कराया गया। मामले में चन्द्रशेखर प्रसाद सिंह की पत्नी पूनम कुमारी के बयान पर स्थानीय नागेश्वर प्रसाद सिंह,अभिनय कुमार,सुजीत कुमार को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। आरोप है कि नशीला पदार्थ का सेवन कर अभिनय कुमार, सुजीत कुमार ने दरवाजा पर चढ़कर लाठी से मारपीट एवं ईंट चलाकर मुझे एवं मेरे ससुर पवित्र सिंह के अलावा हेमंत कुमार रिकार्डिंग कर रहा था,उसे भी मारपीट कर जख्मी कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...