रुडकी, दिसम्बर 29 -- लक्सर, संवाददाता। लक्सर में सोमवार को आयोजित किसान दिवस में सीडीओ मिश्रा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में किसान की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने हर साल घटते क़ृषि भूमि के क्षेत्रफल पर चिंता जताई। कहा कि इससे निपटने के लिए किसानों को फसलों की प्रति हेक्टेअर औसत पैदावर बढ़ाने पर ध्यान देना होगा। बाद में उन्होंने क्षेत्र से आए किसानों से बात की। इस दौरान किसानों को राज्य और केंद्र की सरकारों की ओर से संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही उनसे उन्नत कृषि यंत्र अपनाकर वैज्ञानिक विधि से खेती करने का सुझाव दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...