पीलीभीत, जनवरी 30 -- अमरिया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर योजना के तहत बुधवार को कृषि बीज गोदाम परिसर में किसानों के साथ कृषि गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें वैज्ञानिक ढंग से खेती करने के बारे में जानकारी दी गई। सहायक एग्रीकल्चर चंद्रपाल सिंह सागर एवं सहायक कृषि रक्षा अधिकारी तेज बहादुर गंगवार ने किसानों को कृषि विभाग की योजनाएं एवं फार्मर रजिस्ट्री के बारे में विस्तार से जानकारी दी। किसानों को खेती में बायो पेस्टिसाइड का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया। किसानों को बताया गया कि बीज गोदाम पर 75 प्रतिशत अनुदान पर बायो पेस्टिसाइड उपलब्ध है। गोष्ठी में ऑर्गेनिक कार्बन बढ़ाने पर जोर दिया गया। प्रराली प्रबंधन पर चर्चा की गई और जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कहा गया। इस मौके पर बीज गोदाम प्रभारी मुकेश कुमार, मोहम्मद असद मलिक, मोहम्मद वासिक, अतुल कुमार ...