मुजफ्फरपुर, जुलाई 23 -- मुरौल, एक संवाददाता। तिरहुत कृषि महाविद्यालय, ढोली के सभागार में बुधवार को किसानों के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण सह किसान गोष्ठी एवं कृषि उपादान वितरण कार्यक्रम हुआ। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद की राष्ट्रीय पादप जैव प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली के तत्वावधान में हुए आयोजन में अनुसूचित जाति वर्ग और महिला कृषकों को वैज्ञानिक कृषि तकनीकों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में कुल 300 कृषक प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसमें महिलाएं भी शामिल थीं। उन्हें फसलों की उत्पादकता, दक्षता और आय में वृद्धि के बारे में बताया गया। इसकी अध्यक्षता करते हुए डीन डॉ. सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति उप-योजना परिषद की एक क्रांतिकारी पहल है। उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में प्राप्त जानकारी का प्रयोग अपने खेतों पर करें। ...