आगरा, जून 24 -- जनपद में बोई जाने वाली खरीफ की फसलों में किसानों को संतुलित उर्वरकों के उपयोग के लिए थोक व फुटकर उर्वरक विक्रेता जागरूक करेंगे। मंगलवार को जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने उर्वरक विक्रेताओं के साथ बैठक में कहा कि खरीफ की मुख्य फसलों में संस्तुत उर्वरकों की मात्रा की सापेक्ष उर्वरक के प्रयोग के लिए किसानों को जागरुक एवं प्रोत्साहित किया जाए। किसानों को गुणवत्ता युक्त उर्वरक निर्धारित दर पर वितरित किया जाए तथा क्रय किए गए उर्वरकों की रसीद अनिवार्य रूप से दें। किसी भी दशा में प्रचलित उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग कदापि न करें। थोक विक्रेताओं से कहा कि उर्वरक आपूर्तिकर्ता व विनिर्माता उर्वरक कंपनियों से किसी भी दशा में मुख्य उर्वरकों के साथ टैगिंग आदि का मेटेरियल ना लिया जाए और ना ही फुटकर विक्रेताओं को दिया जाए।...