सहारनपुर, जनवरी 10 -- थाना क्षेत्र के गांव कन्धेला में खेत मे काम कर रहे किसान के साथ गांव के लोगो ने गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मौहम्मदपुर कंधेला निवासी मुकर्रम पुत्र शाहिद हसन ने फतेहपुर थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि जब वह अपने भाई रागिब व आदिल के साथ अपने खेत मे पानी चला रहा था गांव के ही अकरम, अमजद,अरशद पुत्रगण इस्लाम अपने खेत में पहले पानी देने की बात को लेकर बहस बाजी करने लगे। जब मेरे भाइयों ने उन्हे समझाने की कोशिश की तो उन्होने डंडों से हमारे साथ मार-पिटाई शुरू कर दी। जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। उन्होंने हमलावरों पर कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है थाना अध्यक्ष विनय शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट लिखकर जांच शुरू कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...