बिहारशरीफ, अगस्त 8 -- खेती-बाड़ी में कुछ नया करें, कृषि को बनाएं लाभकारी ड्रोन से फसलों पर तरल उर्वरक और कीटनाशक का कराएं छिड़काव विशेष फसलों की खेती और उपज बेचने के लिए बाजार कराएं उपलब्ध डीएम ने कृषि विभाग के अधिकारियों को दिये कई दिशा निर्देश फोटो डीएम : अपने कार्यालय कक्ष में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते डीएम कुंदन कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। डीएम कुंदन कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। स्पष्ट कहा कि खेती में कुछ नया करें और किसानों को इसके लिए प्रेरित करें। साथ ही कृषि को लाभकारी बनाने के लिए आधुनिक तकनीक और बेहतर संसाधनों को बढ़ावा दें। ताकि, किसान खेती से जुड़ें और उनकी आमदनी में इजाफा हो सके। उन्होंने ड्रोन के माध्यम से फसलों पर तरल उर्वरक और कीटनाशी का छिड़...