बिहारशरीफ, दिसम्बर 6 -- खेती-बाड़ी में काम आने वाले कृषि यंत्रों के निर्माण का हब बनेगा नालंदा औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर निर्माताओं को दी जाएगी जगह नूरसराय में 10 को डीएम करेंगे जिलेभर के कारोबारियों साथ बैठक लिये जाएंगे कारोबारियों से फीडबैक, समस्याओं के निदान पर होगी चर्चा बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा खेती-बाड़ी में काम आने वाले कृषि यंत्रों के निर्माण का हब बनेगा। देश के बड़े बाजारों तक इसकी पहुंच सहज हो, इसके लिए यंत्रों की ब्रांडिंग होगी। औद्योगिक क्षेत्र विकसित कर कारोबारियों को एक जगह पर बेहतर सुविधाएं दी जाएंगी। राष्ट्रीय स्तर के बाजार की मांग के अनुसार यहां यंत्र तैयार होने लगेंगे तो रोजगार के नये अवसर मिलेंगे। डीएम कुंदन कुमार ने कृषि यंत्र निर्माण कारोबार को अलग पहचान देने की पहल शुरू कर दी है। औद्योगिक हब के तौर पर इ...