गोरखपुर, अक्टूबर 6 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। खरीफ सीजन 2025-26 में गोरखपुर जनपद के 2600 किसानों को बीपीटी 5204 प्रजाति का सांभा धान अनुदान पर वितरित हुआ। लेकिन अधिकांश किसानों के खेत में 50 से 60 दिन में बालियां निकल आई। कृषि विभाग ने भी माना कि 19 ब्लॉकों में किसानों में अनुदान पर वितरित 620.70 क्विंटल सांभा धान की गुणवत्ता ठीक नहीं थी, लेकिन किसानों की क्षतिपूर्ति की मांग पर अब जिला एवं शासन स्तर पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। 620.70 क्विंटल बीपीटी 5204 बीज हरदोई के बीज विधायन संयंत्र संडीला से भेजा गया था, उन पर भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। क्षतिपूर्ति न मिलने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई न होने से किसानों में आक्रोश है। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने '60 दिन में ही सांभा धान 5204 की फसल में निकल आईं बालियां शीर्षक से इस समस...