बिहारशरीफ, जून 27 -- खेती-बाड़ी: बरस रहा बदरा तो नालंदा में धनरोपनी पकड़ने लगी रफ्तार तय लक्ष्य के विरुद्ध अबतक एक फीसद हो चुकी है धनरोपनी धान का बिचड़ा तैयार करने का लक्ष्य महज 11 फीसद दूर फोटो धान - नूरसराय के पास धान की रोपनी करते मजदूर। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। मानसून का साथ मिल रहा है। बदरा बसर रहा है। रुक-रुक कर जिले में हर दिन किसी न किसी इलाके में बारिश हो रही है। इसी के साथ धनरोपनी की रफ्तार भी गति पकड़ ली है। कृषि विभाग की मानें तो अबतक लक्ष्य के विरुद्ध जिले में एक फीसद रोपनी हुई है। बारिश का शोर यूं ही जारी रहा तो एक सप्ताह में रोपनी की गति और तेज हो जाएगी। राहत यह भी कि लक्ष्य के विरुद्ध शुक्रवार तक 89 फीसद खेतों में बिचड़ा तैयार किया जा रहा है। खेतों में नमी आने के कारण बीज बोने में अन्नदाताओं को काफी सहूलियत हो रही है...