औरंगाबाद, अगस्त 30 -- ओबरा थाना क्षेत्र के नवनेर गांव में शनिवार को सोन नदी पार कर सब्जी की खेती देखने जा रहे एक किसान की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अर्जुन चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र विजय चौधरी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया गया कि विजय शाम को नदी पार कर टीला पर स्थित सब्जी की खेती देखने गए थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। कुछ दूरी पर मौजूद ग्रामीण मछली पकड़ रहे थे। उन्हें शव बहकर आता दिखाई दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने शव को बाहर निकाला और पहचान की। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नीतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद भेज दिया। उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक के परिवार में पत्नी शोभा देवी, एक पुत्र और एक पुत्री हैं। परिज...