पाकुड़, दिसम्बर 17 -- खेती को जरिया बना माया बनी नारी सशक्तिकरण की मिसाल - जेएसएलपीएस की जायका परियोजना ने बदली जिंदगी... महेशपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के तेलियापोखर पंचायत अंतर्गत बलियापतरा गांव की रहने वाली माया देवी आज महिलाओं के लिए मिशाल बन रही है। समूह में जुड़ते हुए खेती को अपना जरिया बना कर अपने परिवार की भरण-पोषण बखूबी कर रही है। बता दें कि माया जेएसएलपीएस के गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह में जुड़ी है। वह 2017 से पहले पारंपरिक खेती-बाड़ी करती थी और दोनों पति-पत्नी मजदूरी कर अपना भरण पोषण किसी तरह कर पा रही थी। 2017 में देखी कि गांव में कुछ दीदी के द्वारा जेएसएलपीएस से समूह का गठन किया जा रहा है। तब माया देवी भी खुद स्वयं सहायता समूह में जुड़ी। जिसका नाम गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह है। समूह में जुड़ने के पश्चात समूह से 16000 रु...