सीवान, मार्च 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। अब किसान खेती-किसानी में नई तकनीक का प्रयोग कर फसलों की न सिर्फ अधिक पैदावार बढ़ायेंगे, बल्कि फसलों की सेहत भी इससे ठीक रहेगी। इसके लिए खेती को आधुनिक बनाने के साथ बेहतर तकनीक के इस्तेमाल से किसानों को भी राहत दिया जा रहा है। इसी उद्देश्य के तहत जिला कृषि विभाग के पौधा संरक्षण संभाग द्वारा जिले में फसल उत्पादन में आधुनिक सयंत्र ड्रोन की सहायता लेने से संबंधित जागरुकता कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार को की गई। इस क्रम में ड्रोन से छिड़काव का जीवंत प्रत्यक्षण बीज गुणन प्रक्षेत्र दरौली, सीवान में पौधा संरक्षण संभाग द्वारा किया गया। बताया गया कि ड्रोन के माध्यम से कीट व्याधि प्रबंधन के लिए कीटनाशी छिड़काव किया जाना है। मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आधुनिकतम संयंत्र ड्रोन का प्रय...